
चेन्नई 17 जुलाई।प्रवर्तन निदेशालय ने तमिलनाडु में राज्य के उच्च शिक्षा मंत्री डॉ. पोनमुडी और उनके बेटे, लोकसभा सांसद गौतम सीगामनी के घर और दफ्तरों पर छापे की कार्यवाई की है।
ईडी ने यह छापे चेन्नई और विल्लूपुरम में 7 से अधिक जगहों पर मारे गये। 7 वर्ष पूर्व अवैध विदेशी लेन-देन के मामले में की गयी एक शिकायत के आधार पर ये छापे मारे गए।
डॉ. पोनमुडी के विरुद्ध धनशोधन का मामला वर्ष 2007 और 2011 के बीच राज्य में खनन मंत्री रहते हुए उनकी कथित अनियमितताओं से जुडा हुआ है। उनके विरुद्ध खदान के लाइसेंस देने से जुड़ी शर्तों के उल्लंघन का आरोप है जिसके कारण सरकारी खजाने को 28 करोड रुपये का नुकसान हुआ।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India