
नई दिल्ली 24 जुलाई।राज्यसभा से आज आम आदमी पार्टी(आप) सांसद संजय सिंह को पूरे मानसून सत्र के लिए निलम्बित कर दिया गया।
मणिपुर मामले में प्रधानमंत्री से सदन में बयान दिए जाने की मांग करते हुए संजय सिंह सभापति के आसन के समक्ष अन्य विपक्षी सांसदों के साथ प्रदर्शन कर रहे थे,जिस पर मंत्री पीयूष गोयल ने आपत्ति की।श्री गोयल ने कहा कि संजय सिंह का सदन में आचरण नियमों के विपरीत है।उन्होने सभापति से उनके खिलाफ कार्यवाई का अनुरोध किया।उन्होने संजय सिंह को सत्र की शेष अवधि के लिए निलम्बित करने की मांग की।
सभापति जगदीप धनखड ने इस पर ध्वनिमत से जरिए सदस्यों की राय ली और उनहे मानसून सत्र की शेष अवधि के लिए निलम्बित कर दिया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India