
सुकमा /भद्राद्री कोठागुडेम 27 दिसम्बर।तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा क्षेत्र पर जंगल से घिरे पेसालापाडू इलाके में आज सुबह सुरक्षा बलों के साथ हुई गोलीबारी में छह नक्सली मारे गए हैं।इनमें चार महिला एवं दो पुरूष हैं।
पुलिस के अनुसार, यह घटना सुकमा जिले (तेलंगाना-छत्तीसगढ़ सीमा) के तहत आने वाले दक्षिण बस्तर इलाके में सुबह साढ़े छह से साढ़े सात बजे के बीच हुई। यहां पुलिस ने खुफिया जानकारी के आधार पर इस इलाके में तलाशी अभियान चलाया था।यह तेलंगाना और छत्तीसगढ़ पुलिस का संयुक्त अभियान था।
मौके से छह शव.चार राकेट लांचर,दो थ्री ना थ्री नाट राइफल,तीन भरमार सहित अन्य हथियार बरामद किए गए हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India