Monday , January 12 2026

 शराब घोटाले मामले में ईडी द्वारा गिरफ्तार अनवर ढ़ेबर को मिली अंतरिम जमानत

बिलासपुर 24 जुलाई।छत्तीसगढ़ उच्च न्यायालय ने कथित शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय (ईडी)द्वारा गिरफ्तार और कई महीने से जेल में बन्द कारोबारी अनवर ढ़ेबर को अंतरिम जमानत दे दी है।

     न्यायमूर्ति दीपक तिवारी ने स्वास्थ्यगत कारणों से उपचार के लिए तीन सप्ताह के लिए जमानत आज दे दी।ईडी इस मामले में आरोप पत्र न्यायालय में पहले ही दाखिल कर चुकी है।

      अनवर रायपुर के महापौर एवं वरिष्ठ कांग्रेस नेता एजाज ढ़ेबर के भाई हैं।