Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / रेलवे स्टेशनों पर विश्राम गृहों के कमरों को फिर से खोलने की अनुमति

रेलवे स्टेशनों पर विश्राम गृहों के कमरों को फिर से खोलने की अनुमति

नई दिल्ली 03 मार्च।रेल मंत्रालय ने क्षेत्रीय रेल मंडलों को रेलवे स्‍टेशनों पर विश्राम गृहों के कमरों को फिर से खोलने पर निर्णय लेने की अनुमति दे दी है।इसके लिए स्‍थानीय परिस्‍थतियों को देखते हुए सरकार द्वारा जारी कोविड दिशानिर्देशों का कड़ाई से पालन करना होगा।

रेलवे बोर्ड ने आई०आर०सी०टी०सी० द्वारा संचालित प्रतीक्षालयों, रेल यात्री निवास तथा हॉटलों को फिर से खोलने की पिछले वर्ष अक्‍टूबर में ही अनुमति दे दी थी।

रेल मंत्रालय ने कहा कि इस समय विभिन्‍न विशेष एक्‍सप्रेस और यात्री ट्रेन सेवाओं को आवश्‍यकता के अनुरूप चरणबद्ध ढंग से शुरू कर दिया गया है। यात्रियों की सुविधा को ध्‍यान में रखते हुए कोविड दिशानिर्देशों का पालन करते हुए रेलवे स्‍टेशनों पर विश्राम गृहों के कमरों को भी खोलने की अनुमति दी गई है।