Saturday , April 20 2024
Home / MainSlide / सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा को किया सील

सीबीआई ने पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा को किया सील

मुम्बई 19 फरवरी।केन्द्रीय जांच ब्यूरो(सीबीआई) ने आभूषण कारोबारी नीरव मोदी और उसके व्यापार सहयोगी मेहुल चोकसी के 11 हजार चार सौ करोड़ रूपये के कथित धोखाधड़ी मामले में आज में पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा को सील कर दिया। इसी शाखा से यह धोखाधड़ी की गई थी।

सीबीआई ने कल इस शाखा में छापेमारी शुरू की थी।सीबीआई ने इस मामले में पूछताछ तेज कर दी है और देश भर में विभिन्न जगहों पर छापेमारी जारी है।

मुंबई में पंजाब नेशनल बैंक की ब्रैडी हाउस शाखा को आज सीबीआई ने सील कर दिया। कल से ही सीबीआई ने इस शाखा में छानबीन शुरू की थी और आज इस शाखा के बाहर आधिकारिक रूप से नोटिस चिपका कर किसी को भी इस शाखा को खोलने या उसके अंदर जाने पर पाबंदी लगाई है। यही शाखा इस कथित घोटाले में प्रमुख केन्द्र है, जिसमें अरबपति ज्वैलरी डिजाइनर नीरव मोदी और मेहुल चोकसी शामिल हैं।

सीबीआई नीरव मोदी के फाइव स्टार डायमंड कंपनी के मुख्य वित्तीय अधिकारी विपुल अंबानी से भी पूछताछ कर रही है।

प्रवर्तन निदेशालय भी आज इस सिलसिले में पुणे, ठाणे और मुम्बई सहित देश में कई अन्य स्थानों पर छापे मार रहा है।