Thursday , April 18 2024
Home / MainSlide / गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिव पर कथित हमले की मांगी रिपोर्ट

गृह मंत्रालय ने मुख्य सचिव पर कथित हमले की मांगी रिपोर्ट

नई दिल्ली 20 फरवरी।गृह मंत्रालय ने दिल्‍ली के मुख्यमंत्री के आवास पर कल रात मुख्‍य सचिव अंशु प्रकाश पर कथित हमले के बारे में उपराज्‍यपाल अनिल बैजल से रिपोर्ट मांगी है।

गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा है कि प्रशासनिक अधिकारियों को गरिमा के साथ निडर होकर काम करने देना चाहिए।उन्‍होंने इस घटना पर खेद व्‍यक्‍त किया और न्‍याय दिलाने का आश्वासन दिया।

मुख्‍य सचिव और दिल्‍ली सरकार में भारतीय प्रशासनिक सेवा के अधिकारियों, दानिस्‍क्‍स और अधीनस्‍थ सेवाओं के एक प्रतिनिधिमंडल ने श्री सिंह से मुलाकात की। प्रशासनिक सेवा के दो संगठनों ने इस मामले पर अपना विरोध दर्ज करने के लिए उप राज्‍यपाल से भी मुलाकात की और कहा कि यह घटना सुनियोजित लगती है।

इनका आरोप है कि मुख्यमंत्री ने कल रात अपने आवास पर एक बैठक बुलाई थी जिसमें मुख्य सचिव पर दबाव बनाया गया था कि वे उच्चतम न्यायालय के निर्देशों को दरकिनार कर सरकार की उपलब्धियों की प्रचार सामग्री जारी करें।