नई दिल्ली 20 फरवरी।सतह से सतह पर मार करने वाली अग्नि-2 बैलिस्टिक मिसाइल का आज आठ बजकर 38 मिनट पर ओडिसा तट पर अब्दुल कलाम द्वीप से सफल परीक्षण किया गया।
यह मिसाइल दो हजार किलोमीटर तक मार कर सकती है।सेना ने रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के सहयोग से यह परीक्षण किया।
रक्षा सूत्रों ने बताया कि हथियार संचार प्रणाली को कारगर बनाने के तहत ऐसा किया गया। दो चरणों वाली इस मिसाइल में अत्याधुनिक निर्देशक प्रणाली लगी है और यह ठोस ईंधन से संचालित होती है। अग्नि-2 मिसाइल से एक हजार किलोग्राम के परमाणु हथियार ले जाए जा सकते हैं। कम भार के हथियारों के साथ यह मिसाइल तीन हजार किलोमीटर तक मार कर सकती है।पृथ्वी द्वितीय मिसाइल के सफलतापूर्वक परीक्षण के दो सप्ताह बाद आज अग्नि-दो का सफल परीक्षण किया गया।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India