Tuesday , November 25 2025

दो हजार रुपये के लगभग 88 प्रतिशत नोट प्रचलन से वापस- आरबीआई

मुबंई 01 अगस्त।दो हजार रुपये के लगभग अट्ठासी प्रतिशत नोट प्रचलन से वापस आ गए हैं।

   भारतीय रिजर्व बैंक(आरबीआई) ने आज यहां जारी विज्ञप्ति में कहा कि कल 31 जुलाई तक प्रचलन से वापस प्राप्त दो हजार रुपये के नोटों का कुल मूल्य तीन लाख 14 हजार करोड़ रुपये से अधिक है। इस तरह वर्तमान काल में 42 हजार करोड़ रुपये के आस-पास मूल्‍य वाले दो हजार रुपये के नोट अभी भी चलन में बने हुए हैं।

     रिजर्व बैंक ने गत 19 मई को दो हजार रुपये के बैंक नोटों को चलन से वापस लेने की घोषणा की थी।बैंक के अनुसार प्रचलन से वापस प्राप्त हुए कुल नोट में से लगभग 87 प्रतिशत बैंक में जमा कराये गये जबकि शेष लगभग 13 प्रतिशत को अन्य मूल्यवर्ग के बैंक नोट से बदला गया। दो हजार रुपये के नोटों को 30 सितंबर तक बैंक में जमा करने या फिर इन्हे दूसरे मूल्य वर्ग की नोटो में बदलने की रिजर्व बैंक ने अपील की है।