
पटना 07 अक्टूबर।निर्वाचन आयोग ने बिहार में मोकामा और गोपालगंज विधानसभा निर्वाचन क्षेत्रों के उपचुनाव की अधिसूचना जारी कर दी है।
मतदान तीन नवम्बर को कराया जाएगा और मतगणना छह नवम्बर को होगी। इस महीने की 14 तारीख तक नामांकन दाखिल किये जा सकते हैं। इनकी जांच अगले दिन की जाएगी और 17 अक्टूबर तक नाम वापस लिये जा सकते हैं।
मोकामा में राष्ट्रीय जनता दल के विधायक अनंत कुमार को इस वर्ष जुलाई में बिहार विधानसभा के लिए अयोग्य घोषित किये जाने के बाद उपचुनाव कराया जा रहा है। अनंत कुमार को अपने निवास पर हथियार और गोला बारूद रखने का दोषी पाया गया था। गोपालगंज में भाजपा विधायक सुभाष प्रसाद सिंह की मृत्यु के कारण उपचुनाव कराया जा रहा है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India