Tuesday , October 14 2025

तेलंगाना में किसानों के लिए पांच लाख की स्वास्थ्य-सह-जीवन बीमा योजना-राव

हैदराबाद 27 फरवरी।तेलंगाना के मुख्यमंत्री के.चंद्रशेखर राव ने राज्य में किसानों के लिए पांच लाख रुपए के स्वास्थ्य-सह-जीवन बीमा योजना की घोषणा की है।

श्री राव ने कल करीम नगर में किसानों की समन्वय समितियों के क्षेत्रीय सम्मेलन में यह घोषणा करते हुए कहा कि राज्य सरकार किसानों के प्रीमियम का भुगतान करेगी।राज्य में 70 लाख किसानों के लिए यह योजना लागू होगी।

उन्होने कहा कि इस योजना के तहत किसान को अगर अस्पताल में दाखिल होना पड़ा तो उन्‍हें स्वास्थ्य बीमा मिलेगा औऱ दुर्घटना में या किसी कारण से सहज मरण हुआ तो उनके परिवार को पांच लाख रुपयों का बीमा मिलेगा।राज्य सरकार के आने वाले बजट में इस योजना के लिए 500 करोड़ रूपयों का प्रावधान भी किया जाएगा।