Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / मध्यप्रदेश,विदर्भ एवं छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की संभावना

मध्यप्रदेश,विदर्भ एवं छत्तीसगढ़ में भारी वर्षा की संभावना

नई दिल्ली 04 अगस्त।मौसम विभाग ने उत्तरी छत्तीसगढ़ और उसके आसपास के इलाकों में दबाव के कारण मध्य प्रदेश में अधिक बारिश होने का अनुमान जताया है।विभाग ने राज्य के लिए रेड अलर्ट भी जारी किया है।

     विभाग ने विदर्भ और छत्तीसगढ़ के लिए अत्यधिक वर्षा की आशंका के लिए ऑरेंज अलर्ट की चेतावनी दी है।विभाग ने अगले तीन-चार दिन के दौरान देश के उत्तर पश्चिम हिस्से में मूसलाधार बारिश का अनुमान व्यक्त किया है।

    अगले पांच दिन के दौरान अरुणाचल प्रदेश, असम और मेघालय के अलग-अलग स्थानों पर तेज वर्षा होने की संभावना है।तमिलनाडु में कल तक गर्म और उमस भरे मौसम की स्थिति बने रहने के आसार हैं।

   मौसम विभाग ने राष्‍ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली में बारिश का ‘येलो’ अलर्ट जारी किया है। राजधानी में आज और कल हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है। रविवार को बारिश या गरज के साथ छींटे पड़ सकते हैं। मौसम विभाग के अनुसार मानसून और शहर में हवाएं चलने की उम्मीद है, जिससे नमी की मात्रा में वृद्धि होगी।