Wednesday , March 12 2025
Home / देश-विदेश / मोदी ने उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना पर जताया शोक

मोदी ने उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना पर जताया शोक

नई दिल्ली 19 अगस्त।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने उत्कल एक्सप्रेस दुर्घटना पर कई लोगो की मौत पर गहरा शोक व्यक्त किया है।

श्री मोदी ने अपने टवीट संदेशों में शोक जताते हुए कहा कि उत्‍तरप्रदेश के मुजफ्फरनगर जिले में हुई रेल दुर्घटना के सिलसिले में राज्‍य सरकार और रेल मंत्रालय प्रभावित लोगों को सहायता प्रदान करने के लिए हर संभव प्रयास कर रहे हैं।

उन्होने कहा कि रेल दुर्घटना से उनको गहरा दुख पहुंचा है और उनकी संवेदनाएं मृतकों के परिजनों के साथ हैं। श्री मोदी ने कहा कि रेल मंत्रालय स्थिति पर नजदीकी नजर रखे हुए है।