Monday , February 24 2025
Home / MainSlide / जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनावों के तीसरे चरण में 75 प्रतिशत मतदान

जम्मू कश्मीर में पंचायत चुनावों के तीसरे चरण में 75 प्रतिशत मतदान

जम्मू 24 नवम्बर।जम्‍मू-कश्‍मीर में पंचायत चुनाव के तीसरे चरण में लगभग 75 प्रतिशत मतदान हुआ।

मुख्‍य निर्वाचन अधिकारी शालीन काबरा ने बताया कि जम्‍मू डिवीज़न में 83 प्रतिशत जबकि कश्‍मीर डिवीजन में लगभग 56 प्रतिशत वोट पड़े।मतगणना शुरू हो गई है और परिणाम आज रात या कल सवेरे तक आने की संभावना है।

राज्‍य में सबसे ज्‍यादा मतदान पुंछ जिले के दो ब्‍लाकों में हुआ जहां पर 88 प्रति‍शत मतदान रिकार्ड किया गया। रामबन जिले के दो ब्‍लाकों में लगभग 86 प्रति‍शत मतदान हुआ। किश्‍तवाड़ जिले के चार ब्‍लाकों में 85 प्रति‍शत, उधमपुर जिले में 84 प्रति‍शत मतदाताओं ने अपने मतों का प्रयोग किया। सीमावर्ती जिला कठुआ में 83 प्रति‍शत, राजौरी जिले में 80 प्रति‍शत और डोडा जिले में 77 प्रति‍शत मतदान रिकॉर्ड किया गया।

कश्‍मीर घाटी में कुपवाड़ा जिले में 60 प्रति‍शत पोलिंग हुई जबकि बांदीपोरा जिले में 51 प्रति‍शत, बडगाम में 41 प्रति‍शत और बारामूला में 31 प्रति‍शत पोलिंग रिकॉर्ड हुई।