
नई दिल्ली 06 अगस्त।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज 508 रेलवे स्टेशनों के पुनर्विकास की आधारशिला रखी।
श्री मोदी ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से आधारशिला रखते हुए कहा कि इन रेलवे स्टेशनों पर संस्कृति और स्थानीय विरासत की झलक देखने को मिलेगी। उन्होंने कहा कि हमारे शहरों की पहचान रेलवे स्टेशनों से जुडी है।उन्होने कहा कि भारतीय रेलवे में विकास को रफ्तार देने की आपार क्षमता है।देश में आधुनिक रेलगाडियों की संख्या तेजी से बढ रही है। उन्होंने कहा कि रेलवे को हमारे देश की लाइफ लाइन कहा जाता है।
उन्होने कहा कि वन स्टेशन वन प्रोडक्ट योजना भी शुरू की गई है। रेलवे की यात्रा हर नागरिक के लिए सुलभ और सुखद भी होनी चाहिए। श्री मोदी ने कहा कि आज देश के हजारों रेलवे स्टेशनों पर मुफ्त वाईफाई की सुविधा है।
इन स्टेशनों का पुनर्विकास अमृत भारत स्टेशन योजना के अंतर्गत 24 हजार 470 करोड़ रुपये से अधिक की लागत से किया जाएगा। शहर के दोनों तरफ उचित एकीकरण के साथ इन स्टेशनों को सिटी सेंटर के रूप में विकसित करने के लिए मास्टर प्लान तैयार किए जा रहे हैं। एकीकरण का यह दृष्टिकोण रेलवे स्टेशन के आस-पास समग्र शहरी विकास के उद्देश्य से प्रेरित है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India