Friday , December 27 2024
Home / छत्तीसगढ़ / रमन ने की मृत फोटोग्राफर के परिजनों एवं घायल पत्रकार की मदद

रमन ने की मृत फोटोग्राफर के परिजनों एवं घायल पत्रकार की मदद

रायपुर 19 अगस्त।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने आज राजधानी  के वरिष्ठ प्रेस फोटोग्राफर स्वर्गीय श्री योगेश यदु के परिवार को पत्रकार कल्याण कोष से 50 हजार रूपए की सहायता देने की घोषणा की है। उन्होंने श्री यदु के कल हुए निधन पर गहरा दुःख व्यक्त किया है।

     डॉ. सिंह ने राजधानी में कल एक सड़क हादसे में गंभीर रूप से घायल पत्रकार श्री संजय पाठक को बेहतर इलाज के लिए संजीवनी कोष से एक लाख 50 हजार रूपए की सहायता देने का भी ऐलान किया है। उन्होंने श्री पाठक के जल्द स्वास्थ्य लाभ की कामना की है।

    ज्ञातव्य है कि स्वर्गीय श्री योगेश यदु स्थानीय हिन्दी दैनिक नवभारत के वरिष्ठ फोटोग्राफर थे। कल यहां पचपेढ़ीनाका के पास छत्तीसगढ़ नगर स्थित अपने घर से निकलते हुए हृदयाघात के कारण उनका निधन हो गया था। स्थानीय दैनिक भास्कर (डी.बी. स्टार) के पत्रकार संजय पाठक गुरूवार की रात लगभग 11 बजे यहां मोवा रेलवे ओवर ब्रिज के पास एक ट्रक की ठोकर से घायल हो गए थे। उनका दायां हाथ ट्रक से कुचलने के कारण कट गया था। एक स्थानीय निजी अस्पताल में उनका इलाज चल रहा है।