Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल के अविश्वास प्रस्ताव पर दिए भाषण की सराहना की

शत्रुघ्न सिन्हा ने राहुल के अविश्वास प्रस्ताव पर दिए भाषण की सराहना की

पटना 12 अगस्त। तृणमूल कांग्रेस के सांसद एवं हिन्दी फिल्मों के जाने माने अभिनेता शत्रुघ्न सिन्हा ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी के लोकसभा में अविश्वास प्रस्ताव पर दिए भाषण की सराहना करते हुए कहा कि वह उनके चुनिन्दा भाषणों में से एक था।

      श्री सिन्हा ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा कि हमारे मित्र प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तो लोकसभा में प्रचार मंत्री की तरह बोल रहे थे। वह न मणिपुर गए और न ही इस गंभीर समस्या का समाधान करते दिखे,और जब आए तो बड़ी देर कर दी मेहरबां आते-आते। जब वह आए तो किस तरह से चर्चा किया, यह जनता ने देखा। 

       उन्होने कहा कि संसद में जो सतारूढ़ दल की ओर से जो बयानबाजी हुई है, सही मायनों में ड्रामाबाजी हुई है। कुछ लोगों ने कुछ हद तक नौटंकी की है। इतने गंभीर मसले पर अविश्वास प्रस्ताव आया। इसके बावजूद गंभीरता पूर्वक चर्चा न करना, हंसी मजाक करना, लोगों का मजाक उड़ाना, यह दुखद है।उन्होने कहा कि तृणमूल कांग्रेस,राष्ट्रवादी कांग्रेस  और सपा के सांसदों ने भी अच्छे तरीके से अपनी बात रखी।दक्षिण के लोग जिस तरह आए और गंभीर मुद्दों पर बात की, यह काफी अच्छा लगा।