Monday , February 24 2025
Home / MainSlide / चीन में षी चिनफिंग के आजीवन राष्ट्रपति बने रहने का रास्ता साफ

चीन में षी चिनफिंग के आजीवन राष्ट्रपति बने रहने का रास्ता साफ

पेईचिंग 11 मार्च।चीन की संसद ने राष्ट्रपति के लिए दो कार्यकाल की सीमा समाप्त कर मौजूदा राष्ट्रपति षी चिनफिंग के आजीवन राष्ट्रपति बने रहने का रास्ता साफ कर दिया है।

चीन की संसद-नेशनल पीपल्स कांग्रेस की वार्षिक बैठक में इस संविधान संशोधन को दो-तिहाई बहुमत से मंजूरी दी गई।

राष्ट्रपति के तौर पर 64 वर्षीय षी चिनफिंग का दूसरा कार्यकाल 2023 में समाप्त होना था।