
रायपुर 26 अगस्त।छत्तीसगढ़ में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के दौरान मतदाताओं को मतदान के लिए जागरूक करने आज मरीन ड्राइव तेलीबांधा से वाकेथॉन का आयोजन किया गया। वाकेथॉन के द्वारा शत-प्रतिशत मतदान सुनिश्चित करने और 18 वर्ष या उससे अधिक उम्र के सभी लोगों का नाम मतदाता सूची में शामिल करने प्रेरित किया गया।
दौड़ेगा रायपुर, वोट करेगा रायपुर का उद्देश्य लेकर आयोजित हो रही इस वाकेथॉन में शहर के युवा, महिलाएं, वरिष्ठ नागरिक, दिव्यांगजन, तृतीय लिंग समुदाय के लोग, समाज सेवी संस्थाओं के प्रतिनिधियों सहित शासकीय अधिकारी कर्मचारी और नागरिक बड़ी संख्या में शामिल हुए।यह वाकेथॉन सुबह मरीन ड्राइव से शुरू हुई और घड़ीचौक-कलेक्टोरेट होकर वाकेथॉन वापस मरीन ड्राइव पर समाप्त हुई। वाकेथान की शुरुआत पर निर्वाचन आयोग के सदस्यों ने बोर्ड पर हस्ताक्षर कर लोगों को मतदान के लिए संदेश लिखें और आगामी चुनाव में मत अधिकार का उपयोग करने की अपील की।
इस वाकेथॉन भारत निर्वाचन आयोग के मुख्य निर्वाचन आयुक्त राजीव कुमारके साथ आयुक्त द्वय अनूप चंद्र पांडेय और अरूण गोयल,निर्वाचन आयोग के उप निर्वाचन आयुक्त हृदेश कुमार, वरिष्ठ उप निर्वाचन आयुक्त धर्मेन्द्र शर्मा और श्री नितेश व्यास, उप निर्वाचन आयुक्त मनोज कुमार साहू और श्री आर.के. गुप्ता, छतीसगढ़ की मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी सुश्री रीना बाबा साहब कंगाले, कमिश्नर संजय अलंग, पुलिस महानिरीक्षक रतन लाल डांगी, कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे, एसएसपी प्रशांत अग्रवाल भी उपस्थित रहें।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					