जम्मू 15जनवरी।भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तानी सेना के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करते हुए उसके सात सैनिकों को मार गिराया और चार को घायल कर दिया।
सेना की यह कार्रवाई शनिवार को राजौरी जिले में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से की गई अकारण गोलीबारी के दौरान एक भारतीय सैनिक के शहीद होने के बाद की गई।
सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि भारतीय सेना ने पुंछ जिले के मेंढर सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर जगलोटे क्षेत्र में पाकिस्तानी सेना के खिलाफ यह कार्रवाई की।