Monday , November 3 2025

प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना की अवधि तीन वर्ष बढ़ाये जाने की मंजूरी

नई दिल्ली 13 सितम्बर।केन्‍द्र सरकार ने वित्‍त वर्ष 2023-24 से 2025-26 के दौरान 75 लाख रसोई गैस कनेक्‍शन उपलब्‍ध कराने के लिए आज प्रधानमंत्री उज्‍जवला योजना की अवधि तीन वर्ष बढाये जाने की मंजूरी दे दी है।

   सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने आज यहां मीडिया को बताया कि उज्‍जवला योजना के तहत अब तक 9 करोड 60 लाख रसाई गैस सिलेंडर दिये जा चुके हैं। आगे अब इस योजना में गरीब और जरूरतमंद परिवारों की महिलाओं को और 75 लाख सिलेण्‍डर उपलब्‍ध कराए जाएंगे।

    उन्होने बताया कि दूसरे चरण की उज्‍जवला योजना के तहत पहले की तरह ही लाभार्थियों को एक भरा हुआ गैस सिलेण्‍डर और गैस स्‍टोव मुफ्त दिया जायेगा।