Monday , January 13 2025
Home / MainSlide / उत्तरप्रदेश सरकार नागरिकों को दो मास्क देने पर कर रही है विचार- योगी

उत्तरप्रदेश सरकार नागरिकों को दो मास्क देने पर कर रही है विचार- योगी

लखनऊ 04 अप्रैल।उत्‍तरप्रदेश सरकार राज्‍य के प्रत्‍येक नागरिक को दो मास्‍क देने पर विचार कर रही है।

मुख्‍यमंत्री योगी आदित्‍यनाथ ने आज उच्‍च अधिकारियों के साथ एक बैठक में कहा कि मास्‍क मिलने के बाद किसी भी व्‍यक्ति को बिना मास्‍क के बाहर निकलने की अनुमति नहीं दी जाएगी।श्री योगी ने बैठक में सभी जिला अधिकारियों को जरूरतमंद लोगों को भोजन उपलब्‍ध कराने के कडे निर्देश दिये।

श्री योगी ने कहा कि जिन लोगों ने आश्रय स्‍थलों में शरण ली है या जहां भी प्रशासन द्वारा जरूरतमंदों को भोजन पहुंचाया जा रहा है। वहां ये काम समय से होना चाहिए। उन्होंने कहा कि ये जिलाधिकारियों की जिम्‍मेदारी है कि दोपहर और शाम के भोजन के समय का पालन सुनिश्चित हो। मुख्‍यमं‍त्री ने निर्देश दिये कि दोपहर का भोजन 10 बजे से 2 बजे के बीच में और रात का भोजन 6 से 8 बजे के बीच में पहुंचना चाहिए। वरना अधिकारियों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।