Wednesday , October 15 2025

इंडिगो ने प्रतिदिन अपनी एक हजार उड़ानों में से 47 को किया रद्द

नई दिल्ली 13 मार्च।इंडिगो ने प्रतिदिन अपनी लगभग एक हजार उड़ानों में से 47 को रद्द कर दिया है। उधर वाडिया ग्रुप के गो एयर ने भी 18 उड़ान रद्द की हैं।

इससे पहले नागरिक उड्डयन महानिदेशालय(डीजीसीए) ने खराब प्रैट एंड व्हिटनी इंजनों के कारण ए-320 नियो विमानों को उड़ान भरने नहीं दिया।

लखनऊ के लिए कल इंडिगो का एक विमान उड़ान भरने के 40 मिनट बाद ही अहमदाबाद लौट आया, क्योंकि उड़ान के दौरान इसका एक इंजन खराब हो गया था। इसके बाद डीजीसीए ने कम्पनी के विमानों की उड़ान रद्द करने का आदेश जारी किया।

कल 11 विमानों द्वारा उड़ान न भर पाने के कारण इंडिगो और गो एयर की दर्जनों उड़ानें रद्द की गयीं, जिसकी वजह से देशभर में सैकड़ों लोग विमान यात्रा नहीं कर सके।