 रायपुर 12 जून।छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त किसानों को देने,शैक्षणिक संस्थानो, स्कूलों एवं कालेजों में जुलाई माह में दाखिला की प्रक्रिया प्रांरभ करने तथा मास्क लगाना अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया है।
रायपुर 12 जून।छत्तीसगढ़ सरकार ने पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की जयंती 20 अगस्त को किसान न्याय योजना की दूसरी किश्त किसानों को देने,शैक्षणिक संस्थानो, स्कूलों एवं कालेजों में जुलाई माह में दाखिला की प्रक्रिया प्रांरभ करने तथा मास्क लगाना अनिवार्य करने का निर्णय लिया गया है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां एक उच्च स्तरीय बैठक में यह निर्णय लिया गया।बैठक में मंत्री परिषद के सभी सदस्य, मुख्य सचिव, अतिरिक्त मुख्य सचिव एवं अन्य विभागों के सचिव उपस्थित थे।
कृषि मंत्री रविन्द्र चौबे और वन मंत्री मोहम्मद अकबर ने बैठक में लिए गए निर्णयों की जानकारी देते हुए पत्रकारों को बताया कि 20 अगस्त को स्व.राजीव गांधी की जयंती को प्रदेश सरकार की किसान न्याय योजना के अंतर्गत राज्य के 19 लाख किसानों के खाते में द्वितीय किश्त की राशि अंतरित की जाएगी।उन्होंने बताया कि राज्य के शैक्षणिक संस्थानो, स्कूलों एवं कालेजों में जुलाई माह में दाखिला की प्रक्रिया प्रांरभ करने का भी निर्णय लिया गया है। केन्द्र सरकार की एडवाइजरी के अनुसार परिस्थितियों को देखकर अगस्त से कक्षाएं प्रारंभ करने के बारे में विचार किया जाएगा।
उन्होने बताया कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए प्रदेश में हर नागरिक के लिए मास्क लगाना अनिवार्य कर दिया गया है। बिना मास्क लगाए पाए जाने पर सौ रूपए का जुर्माना लगाया जाएगा। फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन सुनिश्चित किया जाएगा। पूर्व की भांति सभा और समारोह का आयोजन स्थगित रहेगा।
बैठक में प्रदेश में कोरोना संक्रमण की रोकथाम और बचाव के प्रयासों की समीक्षा, क्वारंटाइन सेन्टरों और आइसोलेशन केन्द्रों की व्यवस्थाओं के बारे में भी चर्चा की गई।प्रवासी श्रमिकों के रजिस्ट्रेशन के अनुसार अभी भी 70 हजार से अधिक श्रमिक छत्तीसगढ़ लौटेंगे। इन्हें भी क्वारंटाइन सेन्टर में रखा जाएगा। लाक डाउन के संबंध में उन्होंने बताया कि बस ट्रांसपोर्ट अभी बंद हैं और फिलहाल बंद रहेगा। राज्य और केन्द्र सरकार की एडवाइजरी के अनुसार जो गतिविधियां शुरू हो चुकी हैं उन्हें रोका नहीं जाएगा।
 CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India
				 
			 
						
					 
						
					