Tuesday , January 7 2025
Home / MainSlide / भूपेश ने मक्का प्रसंस्करण इकाई के लिए मक्का खरीद की शुरुआत की

भूपेश ने मक्का प्रसंस्करण इकाई के लिए मक्का खरीद की शुरुआत की

कोंडागांव 24 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कोंडागांव के कोकोड़ी मक्का प्रसंस्करण इकाई के लिए मक्का खरीदी की शुरुआत की।

    कोकोड़ी में करीब 141 करोड़ रुपए की लागत से मक्का आधारित इथेनॉल संयंत्र बन रहा है । मक्के की खरीदी संयंत्र के ट्रायल एंड टेस्टिंग के लिए आज से शुरू हो रही है।

    इस संयंत्र में रोजाना 80 हजार लीटर इथेनॉल का उत्पादन होगा। जिसके लिये प्रतिदिन 210 टन मक्के की जरुरत होगी।इससे आयल कंपनियों को प्लांट में निर्मित इथेनॉल की आपूर्ति होगी और मक्का खरीदी से क्षेत्र के 45 हजार से अधिक किसान लाभान्वित होंगे।