नई दिल्ली 27 सितम्बर।राष्ट्रीय अन्वेषण अभिकरण(एनआईए) ने खालिस्तानी-गैंगस्टर से सांठगांठ करने वालों पर कार्रवाई करते हुए पंजाब, हरियाणा, राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली, राजस्थान, उत्तराखंड और उत्तर प्रदेश में 53 स्थानों पर छापेमारी की है।
छापेमारी में पिस्तौलें, गोला-बारूद, बड़ी संख्या में डिजिटल उपकरण और आपत्तिजनक सामग्री जब्त की गई है। अगस्त 2022 से पांच मामले दर्ज होने के बाद सातवीं बार इस तरह की कार्रवाई की गई है।
एनआईए के अनुसार कई अपराधी और गैंगस्टर जो पहले भारत में गिरोहों की आगुवाई कर रहे थे, हाल के वर्षों में विदेश भाग गए हैं और अब वे वहां से अपनी आतंक और हिंसा की गतिविधियों को अंजाम दे रहे हैं।ये गिरोह पाकिस्तान, यूएई, कनाडा, पुर्तगाल और अन्य देशों में स्थित नशीले पदार्थो के तस्करों और आतंकवादियों के साथ काम कर रहे हैं।
एनआईए के अनुसार ये अपराधी समूचे भारत की जेलों में बंद अपराधियों के साथ मिलकर अनुबंध और बदला लेने के लिए हत्याओं सहित गंभीर अपराधों का षडयंत्र रचने और उन्हें अंजाम देने में लगे हुए हैं।