Friday , September 19 2025

माओवाद पर नियंत्रण के लिए हो रहे सभी प्रयास-अहीर

रायपुर 14 मार्च।केन्द्रीय गृह राज्य मंत्री हंसराज अहीर ने बताया कि केन्द्र और छत्तीसगढ़ सरकार माओवादी समस्या से पूरी तरह से अवगत हैं और स्थिति पर नियंत्रण के लिए सभी आवश्य क कदम उठाए जा रहे हैं।

श्री अहीर ने आज यहां कहा कि सुरक्षाबल पूरे तालमेल के साथ काम कर रहे हैं।उन्होने कहा कि..ये घटनाएं बार-बार न हों तो केन्द्र सरकार इस बारे में बहुत सजग है। और उसमें नये-नये इक्यूपमेंट और मॉडर्ननाइजेशन के दृष्टिकोण से हम काम करना चाहते हैं..।

उन्होने कहा कि.. जो-जो भी नई चीजों का खोज होगा हम आईडी के बारे में निश्चित ही ज्यादा ही सतर्क हैं। इंक्लूजन पर हम जोर देंगे। और जिस कॉर्डीनेशन में काम चल रहा है स्टे्टस का और यहां हमारी फोर्सिस का वो ठीक चल रहा है..।