श्रीनगर 10 जुलाई।राष्ट्रीय जांच एजेंसी(एनआईए) ने यहां के बाहरी इलाके के सौरा में अलगाववादी नेता सैय्यदा आसिया अन्द्राबी के रिहायशी मकान को जब्त कर दिया है।
यह कार्रवाई गैरकानूनी गतिविधि रोकथाम अधिनियम के तहत की गई है। आसिया अन्द्राबी अलगाववादी गुट दुखतरान-ए-मिल्लत की सरगना है और इस समय तिहाड़ जेल में बंद है।
एनआईए की यह कार्रवाई आतंकवाद के लिए जुटाये जा रहे धन की जांच के सिलसिले में की गई। एन आई ए के मुख्य जांच अधिकारी विकास कथेरिया द्वारा जारी आदेश के अनुसार अब यह मकान बिना पूर्व अनुमति के किसी के नाम ट्रांसफर नहीं किया जा सकता और इसे बेचा भी नहीं जा सकता तथा ना ही इसका कोई और सौदा किया जा सकता है। इस समय यह मकान अन्द्राबी की सास के नाम पर है।