Tuesday , April 16 2024
Home / MainSlide / वैज्ञानिक प्रयोगशाला में होने वाले शोध कार्यों का फायदा किसानों तक पहुंचाए – मोदी

वैज्ञानिक प्रयोगशाला में होने वाले शोध कार्यों का फायदा किसानों तक पहुंचाए – मोदी

इम्‍फाल 16 मार्च।प्रधानमंत्री नरेन्‍द्र मोदी ने वैज्ञानिकों से आग्रह किया है कि वे प्रयोगशाला में होने वाले शोध कार्यों का फायदा किसानों तक पहुंचाए।

श्री मोदी ने आज यहां मणिपुर विश्‍वविद्यालय में भारतीय विज्ञान कांग्रेस का उदघाटन करते हुए कहा कि देश की उन्‍नति के लिए अनुसंधान और विकास पर और अधिक जोर देना जरूरी है।उन्होने कहा कि देश की उन्‍नति के लिए अनुसंधान और विकास पर और अधिक जोर देना जरूरी है।उन्होने कहा कि विज्ञान और प्रौद्योगिकी के प्रयोग और वैज्ञानिक खोज करने की हमारे देश में समृद्ध परंपरा है और इसका फायदा आम आदमी तक पहुंचना चाहिए ताकि भारत अग्रणी देशों की पंक्ति में शामिल हो।

उन्होने वैज्ञानिकों से आग्रह किया कि वे नौवीं से 12वीं कक्षाओं के विद्यार्थियों के साथ वर्ष में सौ घंटे बिताएं।श्री मोदी ने औपनिवेशिक शासन से देश को मुक्‍त कराने के लिए अप्रैल 1944 में मणिपुर से नेता जी सुभाषचंद्र बोस के देशभक्ति के लिए समर्पित होने के आह्वान की याद दिलाई। मणिपुर विश्‍वविद्यालय पहली बार पांच दिन की इस विज्ञान कांग्रेस का आयोजन कर रहा है।