Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / जनता कांग्रेस की तीसरी सूची में रमन के खिलाफ जोगी

जनता कांग्रेस की तीसरी सूची में रमन के खिलाफ जोगी

रायपुर 18 मार्च।छत्तीसगढ़ जनता कांग्रेस ने इस वर्ष के अन्त में होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी कर दी।इसमें मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के खिलाफ राजनांदगांव सीट पर पूर्व मुख्यमंत्री अजीत जोगी चुनाव मैदान में उतारने का पार्टी ने निर्णय लिया है।

पार्टी अध्यक्ष अजीत जोगी ने आज 10 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की।इसके साथ ही उन्होने जल्द ही उम्मीदवारों की चौथी सूची जारी करने का ऐलान किया।श्री जोगी ने पिछले महीने ही राजनांदगांव में एक बड़े कार्यक्रम में मुख्यमंत्री डा.सिंह के खिलाफ चुनाव लड़ने का ऐलान किया था।

पार्टी द्वारा आज जारी सूची के अनुसार अजीत जोगी- राजनाँदगाँव,देवव्रत सिंह- खैरागढ़,विधान मिश्रा –धरसींवा, हृदय राम राठिया- लैलूँगा, हरकिशन कुर्रे- नवागढ़,योगेश तिवारी- बेमेतरा, अनिल टाह- बेलतरा, बृजेश साहू-  बिलासपुर,गोविंद सिंह राजपूत- कटघोरा एवं प्रमोद शर्मा को बलोदा बाज़ार सीट से प्रत्याशी बनाया गया है।