
रायपुर 15 अक्टूबर।छत्तीसगढ़ में सत्तारूढ़ कांग्रेस द्वारा आज घोषित 30 प्रत्याशियों की सूची में सभी मंत्रियों के नाम शामिल हैं।एक मंत्री की सीट बदल दी गई है जबकि आठ विधायकों का टिकट काट दिया हैं।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल अपनी परम्परागत पाटन सीट से फिर चुनाव लड़ेंगे जबकि भाजपा के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष एवं पूर्व मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह के खिलाफ राजनादगांव सीट पर गिरीश देवांगन पार्टी के उम्मीदवार होंगे।नवरात्रि के पहले दिन जारी इस सूची में पहले चरण की 20 सीटों में 19 सीटो के उम्मीदवार घोषित कर दिए गए है,जबकि एक मात्र सीट जगदलपुर पर उम्मीदवार घोषित नही किया गया है।पार्टी ने बस्तर से सांसद प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज को चित्रकोट सीट से उम्मीदवार बनाया है।विधानसभा अध्यक्ष डा.चरणदास महंत फिर अपनी परम्परागत सीट सक्ती से उम्मीदवार बनाए गए है।उप मुख्यमंत्री डी.एस.सिंहदेव फिर अपनी परम्परागत सीट अम्बिकापुर से चुनाव लड़ेंगे।
पार्टी ने कांकेर के विधायक शिशुपाल सोरी, अंतागढ़ के विधायक अनूप नाग, दंतेवाड़ा की विधायक देवती कर्मा, चित्रकोट के विधायक राजमन बेंजाम,पंडरिया की विधायक ममता चंद्राकर, खुज्जी की विधायक छन्नी साहू, नवागढ़ के विधायक गुरुदयाल बंजारे और डोंगरगढ़ के विधायक भुवनेश्वर बघेल को इस बार उम्मीदवार नही बनाया है। दंतेवाड़ा सीट से देवती कर्मा के बदले उनके पुत्र छबिंद्र कर्मा को टिकट दिया गया है।
पार्टी ने सभी मंत्रियों को उम्मीदवार बनाया हैं हालांकि मंत्री रूद्र गुरू की सीट बदल दी गई है और उन्हे अहिवारा सीट की बजाय नवागढ़ से गुरु दयाल सिंह बंजारे की जगह प्रत्याशी बनाया गया है।पंडरिया से ममता चंद्राकर की जगह नीलकंठ चंद्रवंशी, डोंगरगढ़ से भुवनेश्वर सिंह बघेल की जगह हर्षिता स्वामी बघेल, खुज्जी में छन्नी साहू की जगह भोला राम साहू को टिकट दिया गया है,वहीं अंतागढ़ से अनूप नाग की टिकट काटकर रूप सिंह पोटाई को मौका दिया गया है।कांकेर से शिशुपाल सोरी की टिकट काटकर शंकर ध्रुव को दिया गया है।
कांग्रेस ने नए उम्मीदवारों के रूप में राजनांदगांव सीट से गिरीश देवांगन, दंतेवाड़ा सीट से छविंद कर्मा, अंतागढ़ सीट से रूप कुमार पोटाई, पंडरिया से नीलकंठ चंद्रवंशी,डोंगरगढ़ से हर्षिता बघेल को मैदान में उतारा है।इसके साथ ही उपचुनाव में जीत दर्ज करने वाली विधायक खैरागढ़ से यशोदा वर्मा और भानूप्रतापपुर से सावित्री मंडावी पर दोबारा भरोसा जताया गया है।

CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India