Sunday , May 19 2024
Home / जीवनशैली / जानिए ब्लीचिंग के बाद होने वाली स्किन प्रॉब्लम से कैसे बचें ?

जानिए ब्लीचिंग के बाद होने वाली स्किन प्रॉब्लम से कैसे बचें ?

ब्लीच के इस्तेमाल से चेहरे के मौजूद छोटे-छोटे बाल सुनहरे हो जाते हैं और इससे स्किन का ग्लो भी बढ़ता है लेकिन स्किन ब्लीचिंग करते वक्त कई सारी साविधानियों का ध्यान रखना पड़ता है वरना फायदे की जगह पहुंच सकता है नुकसान। अगर आप पहली बार ब्लीच करने जा रहे हैं तो कोशिश करें खुद के बजाय पॉर्लर से करवाएं।

दाग-धब्बे रहित त्वचा आपकी खूबसूरती और कॉन्फिडेंस बढ़ाने का काम करती है। जिसके लिए महिलाएं घरेलू उपायों के साथ समय-समय पर ब्यूटी ट्रीटमेंट लेती हैं, जिनमें से एक है ब्लीचिंग। जिसका इस्तेमाल चेहरे के दाग-धब्बे, झाइयों, टैनिंग और डार्क स्किन को हल्का करने के लिए किया जाता है। अगर आप भी ब्लीचिंग करवाने की सोच रही हैं या करना चाहती हैं, तो बेहद जरूरी है इसे करने से पहले और बाद की सावधानियों के बारे में जान लेना। आज का लेख इसी के ऊपर है।

ब्लीच करने से पहले

  • ब्लीच लेने से पहले ध्यान दें कि वो अमोनिया फ्री हो।
  • ब्लीच खरीदते वक्त अपने स्किन के बारे में पता होना चाहिए। ऑयली से लेकर ड्राई स्किन के लिए अलग-अलग ब्लीच आते हैं।
  • इस्तेमाल से पहले ब्लीच का पैच टेस्ट जरूर कर लें। किसी तरह की प्रॉब्लम न होने पर चेहरे पर इसका इस्तेमाल करें।
  • धूप से आने के तुरंत बाद कभी भी ब्लीच करने की गलती न करें।
  • ब्लीच अप्लाई करते वक्त पैक पर दिए गए दिशा निर्देशों का पालन करें।

ब्लीच करने के बाद

  • ब्लीच को 5 से 10 मिनट लगाने के बाद कॉटन या हल्के गीले सूती कपड़े से चेहरा पोंछ लें।
  • इसके बाद ठंडे पानी से चेहरे को धो लें।
  • ब्लीच करने के बाद फेसवॉश या स्क्रबिंग भी नहीं करना है, इसका ध्यान रखें।
  • अगर कोई पोस्ट ब्लीच क्रीम है, तो उसे लगा लें।

जरूरी सावधानियां

  • चेहरे पर अगर मुहांसे हो रखे हैं, तो ब्लीच न करें, क्योंकि इससे चेहरे पर जलन हो सकती है।
  • महीने में एक बार से ज्यादा ब्लीच न करें।
  • एक्टिवेटर की जितनी मात्रा इंस्ट्रक्शन में लिखी हो, उतनी ही मिलाएं, वरना इससे भी जलन हो सकती है।
  • ब्लीच करने के बाद कभी भी चेहरे को गर्म पानी से न धोएं।
  • ज्यादा देर तक ब्लीच लगाने से स्किन को मिलेंगे ज्यादा फायदे, ये न सोचें क्योंकि इससे स्किन को कई तरह के नुकसान हो सकते हैं।
  • ब्लीच का इस्तेमाल हमेशा रात में ही करें।