Wednesday , November 26 2025

सीएपीएफ की सभी कैंटीनों में अब बिकेंगे केवल स्वदेशी उत्पााद

नई दिल्ली 13 मई।केन्‍द्रीय सशस्‍त्र पुलिस बल(सीएपीएफ) की सभी कैंटीन में केवल स्‍वदेशी उत्‍पाद ही बेचे जाएंगे।

गृहमंत्री अमित शाह ने कहा कि यह फैसला देशभर में सीएपीएफ की सभी कैंटीन में पहली जून से लागू होगा। इसके तहत लगभग 28 अरब रुपए के सामान की खरीद की जाएगी। श्री शाह ने कहा कि सीएपीएफ के लगभग दस लाख कर्मियों के 50 लाख परिजन इन स्‍वदेशी उत्‍पादों का उपयोग करेंगे।

गृहमंत्री ने सभी नागरिकों से स्‍वदेशी उत्‍पादों का उपयोग करने और देश को आत्‍मनिर्भर बनाने की अपील की। उन्‍होंने कहा कि यह पीछे रहने का नहीं बल्कि संकट को अवसर में बदलने का समय है।