Thursday , March 13 2025
Home / MainSlide / राज्यपाल ने भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू को दी श्रद्धांजलि

राज्यपाल ने भगत सिंह, सुखदेव एवं राजगुरू को दी श्रद्धांजलि

रायपुर 22 मार्च।छत्तीसगढ़ के राज्यपाल बलरामजी दास टंडन ने देश के महान सपूत शहीद भगत सिंह, शहीद सुखदेव एवं शहीद राजगुरू को नमन करते हुए उन्हें श्रद्धांजलि अर्पित की है।

श्री टंडन ने इन वीर शहीदों की पुण्य तिथि की पूर्व संध्या पर यहां जारी संदेश में कहा कि देश की आजादी के लिए अपने प्राणों को न्यौछावर करने वाले इन देशभक्तों का असीम त्याग एवं बलिदान अविस्मरणीय है।इन देश भक्तों ने हंसते-हंसते देश के लिए अपनी प्राणों की आहूति दे दी।

उन्होने कहा कि राष्ट्र की स्वतंत्रता के लिए उन्होंने राह में आने वाली कठिनाइयों की कभी भी परवाह नहीं की।उनका बलिदान अमर है तथा युगों-युगों तक भारतीय जनमानस को प्रेरणा देता रहेगा।