Tuesday , December 3 2024
Home / MainSlide / ओमिक्रॉन वेरिएंट के मद्देनजर किसी प्रकार की ढील नही देने का राज्यों को निर्देश

ओमिक्रॉन वेरिएंट के मद्देनजर किसी प्रकार की ढील नही देने का राज्यों को निर्देश

नई दिल्ली 23 दिसम्बर।केन्‍द्र सरकार ने राज्‍यों और केन्‍द्रशासित प्रदेशों को ओमिक्रॉन वेरिएंट को देखते हुए सतर्कता में किसी प्रकार की ढील नही देने और कोविड से निपटने की पूरी तैयारी रखने की हिदायत दी हैं।

स्‍वास्‍थ्‍य सचिव राजेश भूषण ने आज राज्‍यों के स्‍वास्‍थ्‍य सचिवों और राष्‍ट्रीय स्‍वास्‍थ्‍य मिशन के प्रबंध निदेशकों के साथ वीडियो कांफ्रेंस के माध्‍यम से कोविड से निपटने की राज्‍यों की तैयारी और टीकाकरण की प्रगति की समीक्षा की।उन्‍होंने कंटेनमेंट, जांच तथा निगरानी, क्‍लीनिकल प्रबंधन, कोविड संबंधी नियमों के पालन और टीकाकरण से संबंधित कार्य नीति पर जोर दिया।

उन्होने बताया कि राज्‍यों से कहा गया कि वे सभी जिलों में डेल्‍टा और ओमिक्रॉन के मरीजों की संख्‍या पर नजर बनाए रखें। उन्‍होंने अधिक मरीजों वाले इलाकों में कंटेनमेंट जोन और बफर जोन बनाने को भी कहा है। जिन राज्‍यों में निकट भविष्‍य में चुनाव होने वाले हैं उन्‍हें टीकाकरण की गति बढ़ाने को कहा गया है।