हाथरस- सीएम योगी आदित्यनाथ हाथरस के दौरे पर है.अपने इस दौरे पर सीएम योगी आदित्यनाथ नारी शक्ति बंदन महिला सम्मेलन में शामिल हुए. यहां सीएम ने कई विकास परियोजनाओं का भी लोकार्पण,शिलान्यास किया. सीएम योगी ने 176 करोड़ की सौगात दी.105 करोड़ की परियोजना का लोकार्पण किया.
महिला सम्मेलन को संबोधित करते हुए सीएम योगी ने कई बातें कहीं. मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपने बयान में कहा कि हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं.सीएम योगी ने कहा कि बीजेपी ने जो कहा वही आपके सामने है.
हम सबको साथ लेकर चल रहे हैं. बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ की योजना चल रही है. देश में खेल के कार्यक्रमों का बढ़ावा मिल रहा है. आप यूपी को बदलते हुए देख रहे हैं. पहले यूपी की कानून व्यवस्था चरम पर थी.लेकिन अब तस्वीर बिल्कुल बदली हुई है.
अब यूपी में कोई दंगा नहीं होता है.सरकार की योजनाओं का लाभ सबको मिल रहा है.गरीब को आवास,पेंशन योजना का लाभ मिल रहा है.यूपी में बिजली की व्यवस्था को बेहतर किया.
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India