
रायपुर 19 अक्टूबर।रेलवे प्रशासन द्वारा रेल यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए उत्तर मध्य रेलवे के अंतर्गत आने वाले अतर्रा रेलवे स्टेशन में गाड़ी संख्या 12535/ 12536 लखनऊ-रायपुर-लखनऊ गरीब रथ एक्सप्रेस का ठहराव की सुविधा आज 19 अक्टूबर से प्रदान की जा रही है।
रेलवे की विज्ञप्ति के अनुसार 19 अक्टूबर से लखनऊ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीब रथ का अतर्रा रेलवे स्टेशन में 18.42 बजे पहुचकर 18.44 बजे रवाना होगी।
इसी प्रकार विपरीत दिशा में दिनांक 20 अक्टूबर, 2023 से रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12536 रायपुर-लखनऊ गरीब रथ का अतर्रा रेलवे स्टेशन में 23.38 बजे पहुचकर 23.40 बजे रवाना होगी ।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India