
रायपुर 20 अक्टूबर।प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) की टीम ने आज राज्य में अलग अलग स्थानों पर राइस मिल कारोबारियों के यहां 21 स्थानों पर छापे मारे है।
ईडी सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार छापे की कार्रवाई राजधानी रायपुर,महासमुन्द,कोरबा,राजनांदगांव,धमतरी जिलेम में अलग अलग स्थानों पर की गई है।रायपुर के तिल्दा में अमित चावल उद्योग, तिरुपति राइस मिल और मार्कफेड के पूर्व एमडी मनोज सोनी के लॉ विस्टा खुशी वाटिका स्थित घर,दुर्ग में छग राइस मिलर एसो. के अध्यक्ष कैलाश रूंगटा और कमल अग्रवाल किशोर सोल्टेज के मालिक के यहां छापे मारे गए है।
इसी प्रकार राजनांदगांव स्थित जंगलपुर स्थित अन्नपूर्णा राइस मिल के मालिक आशीष खंडेलवाल, महासमुंद में जिला राइस मिल एसो.के पूर्व अध्यक्ष पारस चौपडा के बागबहारा रोड़ स्थित घर पर ईडी ने छापा मारा है।धमतरी जिला विपणन अधिकारी के ऑफिस में भी ईडी की टीम पहुंची और जिला मार्कफेड अधिकारी के कार्यालय में पहुंचकर दस्तावेजों की जांच की।रबा में गोपाल मोदी राइस मिलर और भाजपा के कोषाध्यक्ष के यहां भी छापे की कार्रवाई की खबर हैं।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India