रायपुर 27 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने भाजपा नेता एवं बीजापुर जिला पंचायत के पूर्व सदस्य जगदीश कोण्ड्रा की नक्सलियों द्वारा हत्या की घटना को अत्यंत दुर्भाग्य पूर्ण बताया है।
डा.सिंह ने श्री कोण्ड्रा के निधन पर गहरा दुःख व्यक्त करते हुए शोक संतप्त परिवार के प्रति संवेदना प्रकट करते हुए इस हत्याकांड की कठोर शब्दों में निंदा की है।डॉ. सिंह ने पुलिस को हत्यारों का युद्ध स्तर पर पता लगाने और उन्हें गिरफ्तार करने के निर्देश दिए हैं।
ज्ञातव्य है कि बीती शाम भोपालपटनम में श्री जगदीश कोण्ड्रा की हत्या नक्सलियों द्वारा धारदार हथियारों से कर दी गई।