Thursday , November 14 2024
Home / MainSlide / छत्तीसगढ़ के हर्बल उत्पाद अब अमेजन पर हुए उपलब्ध

छत्तीसगढ़ के हर्बल उत्पाद अब अमेजन पर हुए उपलब्ध

रायपुर 26 जून।छत्तीसगढ़ के 23 हर्बल उत्पाद अब ’छत्तीसगढ़ हर्बल्स’ के ब्रांड नाम से ऑनलाइन प्लेटफार्म अमेजन एप पर उपलब्ध हो गए हैं।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज छत्तीसगढ़ हर्बल्स के उत्पादों के अमेजन एप पर प्रथम ग्राहक बने। उन्होंने इस एप पर महिला स्व सहायता समूहों द्वारा तैयार ‘वन शहद‘ के लिए ऑर्डर किया।वन शहद, आर्गेनिक बस्तर काजू, चिरौंजी, महुआ लड्डू जैसे उत्पाद अब अमेजन पर उपलब्ध हो गए हैं।

छत्तीसगढ़ राज्य लघुवनोपज संघ ने हाल ही मे अमेजन से उनके सहेली प्रोग्राम के अंतर्गत महिला उद्यमियों को प्रोत्साहन देने के लिए करार किया है। सहेली प्रोग्राम के अंतर्गत अमेजन की एक टीम, महिला उद्यमियों के द्वारा बनाए उत्पादों को विशेष सहायता एवं उनकी बिक्री बढ़ाने के लिए ट्रेनिंग प्रदान करती है।

उल्लेखनीय है कि राज्य लघुवनोपज संघ वनवासी जनजातियों द्वारा एकत्रित लघुवनोपजों को न्यूनतम समर्थन मूल्य पर खरीद कर, उन्हें महिला स्वसहायता समूहों द्वारा संचालित, वन धन विकास केंद्रों में अनेकों उपभोक्ता उत्पादों में परिवर्तित किया जाता है।