Saturday , January 31 2026

छत्तीसगढ़ में 59 माओवादी समर्थकों ने किया आत्मसमर्पण

जगदलपुर 30 मार्च।छत्तीसगढ़ में 59 माओवादी समर्थकों ने बस्तर क्षेत्र में पुलिस के समक्ष आत्म समर्पण किया।

बस्तर क्षेत्र के पुलिस महानिरीक्षक विवेकानंद सिन्हा ने यह जानकारी देते हुए बताया कि इन पर समर्पण के लिए पुलिस का कोई दबाव नहीं था।

उन्होने कहा कि.. 59 लोगों को लेकर आज यहां पर सभी के सामने इन्होंने आत्मसमर्पण कराया। इसमें किसी भी प्रकार का पुलिस का कोई दवाब नहीं।हम यह कह सकते हैं कि इस क्षेत्र में जो लगातार ऑपरेशन चल रहा है, जो गांव वाले से संपर्क कायम कर रहे हैं और साथ ही साथ जो सुकमा जिले में कम्युनिटी पुलिसिंग हेड अभियान इसके तहत जो कार्यक्रम चल रहे हैं, इससे कार्यक्रम में बहुत ही अच्छा परिणाम हुआ है..।