नई दिल्ली 30 मार्च।रिजर्व बैंक ने करदाताओं की सुविधा के लिए कल शनिवार को अपने सभी कार्यालयों और अन्य बैंकों की निर्दिष्ट शाखाओं को शाम आठ बजे तक खुला रखने का फैसला किया है।
केन्द्रीय बैंक द्वारा जारी आदेश के अनुसार बैंकों में इलैक्ट्रॉनिक लेन-देन भी कल मध्यरात्रि तक किये जा सकेंगे। सरकारी प्राप्तियों और भुगतान की सुविधा के लिए देशभर में क्लियरिंग से जुड़े कामकाज के विशेष प्रबंध किये गये हैं।
आदेश के अनुसार कामकाज के विस्तारित समय में आर.टी.जी.एस और एन.ई.एफ.टी जैसी केन्द्रीय भुगतान प्रणालियां भी काम करेंगी। रिजर्व बैंक ने कहा है कि वार्षिक लेखाबंदी के कारण सोमवार को बैंकों में अवकाश रहेगा लेकिन रिजर्व बैंक के कार्यालय सोमवार को खुले रहेंगे।