रायपुर 31 मार्च।छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह ने ’उत्कल दिवस’ के अवसर पर पड़ोसी राज्य ओड़िशा की जनता के प्रति शुभेच्छा प्रकट करते हुए हार्दिक बधाई दी है।
डॉ.सिंह ने उत्कल दिवस की पूर्व संध्या पर आज यहां जारी बधाई संदेश में कहा कि निकटतम पड़ोसी होने के नाते छत्तीसगढ़ के निवासियों का भी ओड़िशा राज्य की जनता के साथ वर्षो सें पुराने सामाजिक-सांस्कृतिक संबंध हैं। ओड़िशा के समुद्र तट पर विराजमान जगन्नाथ महाप्रभु दोनों राज्यों के बीच इस भावनात्मक और आत्मीय रिश्ते को और भी ज्यादा मजबूत बनाते हैं। छत्तीसगढ़ के विकास में यहां रहने वाले उत्कल समाज के लोगों का भी बहुत महत्वपूर्ण योगदान है।
मुख्यमंत्री ने उत्कल दिवस के अवसर पर ओड़िशा राज्य की जनता की सुख-समृद्धि की कामना की है। उल्लेखनीय है कि एक अप्रैल 1936 को ओड़िशा राज्य की स्थापना हुई थी।