Monday , January 6 2025
Home / MainSlide / मांझियों का मानदेय बढ़ाने की रमन ने की घोषणा

मांझियों का मानदेय बढ़ाने की रमन ने की घोषणा

जगदलपुर 15 सितम्बर।छत्तीसगढ़ के मुख़्यमंत्री डॉ.रमन सिंह ने बस्तर के मांझी-मेम्बरीन का मानदेय बढ़ाने की घोषणा की है।

डा.सिंह ने आज रात यहां वीर सावरकर भवन में आयोजित मांझी – चालकी सम्मेलन में मांझियों का मानदेय 2000 रुपये से बढ़ाकर 2500 रुपए , मेम्बरीन का 1000 से 1500 रुपये तथा बाजा बजाने वाले बजानियों का मानदेय 500 से बढ़ाकर 1000 रूपए करने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने मांझियों की मांग पर सभी मांझियों और मेम्बरीन को स्काई योजना के तहत स्मार्ट फोन देने की भी घोषणा की।मुख्यमंत्री का सभी मांझियों ने सम्मेलन में आत्मीय स्वागत किया और मुख़्यमंत्री को परंपरागत तूमा शिल्प भेंट किया।