Wednesday , May 14 2025
Home / MainSlide / राहुल की छत्तीसगढ़ में कल दो चुनावी सभाएं

राहुल की छत्तीसगढ़ में कल दो चुनावी सभाएं

रायपुर 03 नवम्बर।वरिष्ठ कांग्रेस नेता राहुल गांधी कल छत्तीसगढ़ के दौरे पर रहेंगे और दो चुनावी सभाओं को सम्बोधित करेंगे।

    प्रदेश कांग्रेस द्वारा यहां जारी विज्ञप्ति के अनुसार श्री गांधी कल विशेष विमान से नई दिल्ली से सीधे जगदलपुर पहुंचेंगे और वहां पर एक चुनावी जनसभा को सम्बोधित करेंगे।श्री गांधी इसके बाद रायगढ़ के लिए रवाना हो जायेंगे।श्री गांधी खरसिया में एक चुनावी सभा को सम्बोधित करेंगे। 

   श्री गांधी इसके बाद वापस दिल्ली लौंट जायेंगे।कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी आज छत्तीसगढ़ के दौरे पर थे और रायपुर में रात्रि विश्राम करने और पार्टी के आला नेताओं के साथ बैठक भी करने का उनका कार्यक्रम है।