Wednesday , January 1 2025
Home / MainSlide / अमित शाह अप्रैल के आखिरी में करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा

अमित शाह अप्रैल के आखिरी में करेंगे छत्तीसगढ़ का दौरा

रायपुर 04 अप्रैल।भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) के अध्यक्ष अमित शाह इस माह के अन्त में छत्तीसगढ़ में चल रही चुनावी तैयारियों की समीक्षा करने राज्य का दौरा करेंगे।

श्री शाह ने राज्य के संक्षिप्त दौरे पर आज यहां पहुंचने पर मुख्यमंत्री डा.रमन सिंह ,प्रदेश भाजपा अध्यक्ष धरम कौशिक एवं अन्य वरिष्ठ नेताओं से राज्य में चल रही चुनावी तैयारियों की जानकारी लेने के बाद उन्हे आश्वस्त किया कि इस माह के अन्त में वह राज्य का दौरा कर तैयारियों की समीक्षा करेंगे।

भाजपा अध्यक्ष श्री शाह इससे पूर्व आज सुबह रायपुर के माना विमानतल पर पहुंचे और राज्य के पार्टी नेताओं से लगभग डेढ़ घंटे विचार विमर्श कर ओडिशा के लिए रवाना हो गए।श्री शाह कल शाम फिर रायपुर विमानतल पहुंचेंगे और वहां से मुम्बई जायेंगे।