नई दिल्ली 11 अप्रैल।उच्चतम न्यायालय ने आज कहा कि उन्नाव सामूहिक दुष्कर्म मामले की जांच सीबीआई से कराने संबंधी जनहित याचिका पर सुनवाई अगले सप्ताह की जाएगी।
न्यायालय ने कहा कि वह इसकी भी सुनवाई करेगा कि क्या पीडि़ता के पिता की हत्या पुलिस हिरासत में हुई।
राज्य सरकार ने मामले की जांच के लिए विशेष जांच दल-एसआईटी का गठन किया है।मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जांच दल से अपनी रिपोर्ट आज शाम तक देने को कहा है।