गोल्ड कोस्ट 11 अप्रैल।ऑस्ट्रेलिया के गोल्ड कोस्ट में चल रहे 21वें राष्ट्रमंडल खेलों के सातवें दिन आज श्रेयसी सिंह ने निशानेबाजी में महिलाओं की डबल ट्रैप स्पर्धा में भारत को स्वर्णिम सफलता दिलाई।
श्रेयसी ने फाइनल में 96 का स्कोर करके ऑस्ट्रेलिया की एम्मा कॉक्स को हराकर स्वर्ण पदक पक्का किया।वहीं पुरूषों के डबल ट्रैप में अंकुर मित्तल ने कांस्यटपदक जीता है। इससे पहले, आज ही पुरुषों की 50 मीटर पिस्टल निशानेबाजी में ओम प्रकाश मिथरवाल ने भी कांस्य पदक हासिल किया।
उधर, महिला मुक्केबाजी में एम.सी. मैरीकॉम 48 किलोग्राम भार वर्ग के फाइनल में पहुंच गई हैं, जहां उनका मुकाबला स्वर्ण पदक के लिए आयरलैंड की क्रिस्टीना ओ हारा से होगा।हालांकि एल. सरिता देवी 60 किलोग्राम भार वर्ग के क्वार्टर फाइनल में हार गई हैं।
पुरुष मुक्केबाजी में गौरव सोलंकी ने पापुआ न्यू गिनी के चार्ल्स केमा को हराकर सेमीफाइनल में जगह बना ली है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India