
रायपुर 16 अप्रैल।छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री एवं गृह मंत्री विजय़ शर्मा ने कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में कांकेर के आज की तारीख की मुठभेड़ याद रखी जाएगी।
श्री शर्मा ने यहां कहा कि छत्तीसगढ़ के इतिहास में आज की तारीख याद रखी जाएगी, जब हमारे सुरक्षा बल के जवानों ने कांकेर जिले के हापाटोला के जंगल में नक्सलियों की मांद में घुसकर सर्जिकल स्ट्राइक करते हुए जबरदस्त मुठभेड़ में करीब 29 नक्सलियों को मार गिराया। इसमें 25 लाख के इनामी नक्सली कमांडर शंकर राव के भी मारे जाने की खबर है।
उन्होने कहा कि इसका पूरा श्रेय सुरक्षाबलों को जाता है, सभी को बधाई। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के मार्गदर्शन में और मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में यह संभव हुआ है।
CG News | Chhattisgarh News Hindi News Updates from Chattisgarh for India