Sunday , February 23 2025
Home / MainSlide / झीरम मामले की जाँच से षड्यंत्र का होना चाहिए पर्दाफाश – रमन

झीरम मामले की जाँच से षड्यंत्र का होना चाहिए पर्दाफाश – रमन

रायपुर 21 नवम्बर।छत्तीसगढ़ के पूर्व मुख्यमंत्री एवं वरिष्ठ भाजपा नेता डा.रमन सिंह ने कहा हैं कि झीरम नक्सल मामले की जाँच से षड्यंत्र का पर्दाफ़ाश होना चाहिए।

    डा.सिंह ने सोशल मीडिया साइट एक्स(पूर्व में ट्वीटर) पर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के इस मसले पर किए ट्वीट को जबाब देते हुए उन्हे टैग करते हुए कहा कि..लेकिन यह तो बताइए कि 2018 से पहले जिन्होंने झीरम के सबूत जेब में होने का दावा किया था उनका क्या होगा ?

  उन्होने कहा कि पांच साल तक आपने तो झीरम जैसे गंभीर मुद्दे का राजनीतिक लाभ लिया लेकिन अब भाजपा की सरकार बनने के बाद प्रदेश की व्यवस्था के अनुरूप इस पूरी घटना की न्यायिक जाँच होगी।